WhatsApp बंदी: जानिये किन स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प चलना हो सकता है बंद

WhatsApp जल्द ही कुछ स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। जी हाँ, सही पढ़ा आपने। और जो iPhone यूजर्स वो तो विशेष ध्यान दें। एक रिपोर्ट की मानें तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द उन iPhone में काम करना बंद कर देगा, जो iOS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp iOS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Apple iPhone को कंपनी सपोर्ट बंद करने जा रही है। बताते चलें कि Apple की तरफ से मौजूदा वक्त में iPhone के लिए लेटेस्ट वर्जन iOS 14 का सपोर्ट मिल रहा है।

WhatsAp ट्रैकिंग रिपोर्ट WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो iphone को सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। WhatsApp के 2.2150 बीटा वर्जन का सपोर्ट iOS 9 पर चलने वाले iPhone को अभी फिलहाल नहीं मिलेगा। तो जिन यूजर्स के पास iOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर इससे हायर वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन है, सीओ जल्द इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp चलाने का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि अभी तक WhatsApp की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं आयी है।

एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp आर्काइव चैप सेल को नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। इसमें आर्काइव चैट सबसे टॉप पर पिन होगी। अभी हाली में ही WhatsApp डेस्कटॉप यूजर को हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट मिला है। WhatsApp की तरफ से हाल ही में नई प्राइवेसी पॉलिसी का रिमाइंडर भेजना शुरू कर दिया है। नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकर करने की अंतिम तिथि 15 मई है।

LIVE TV