क्या है कमरा न.108 में मिले संदिग्ध शव का राज़?, सिपाही समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट–​रितिक दिवेद्धी
पीलीभीत। क्या है कमरा न.108 में मिले संदिग्ध शव का राज़?, सिपाही समेत 3 पर मुकदमा दर्ज – याेगी सरकार अपराध मुक्त यूपी के चाहे जितने भी बादे कर‌ ले पर देश मे हाे रही घटनाओं ने सरकार की पाेल खाेल कर रख दी आपकाे बता दे कि पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक होटल में कमरे में एसडब्लूएचकर्मी का शव के फंदे पर लटकता मिला।

 क्या है कमरा न.108 मे मिले संदिग्ध शव का राज़?
                                                                  क्या है कमरा न.108 में मिले संदिग्ध शव का राज़?

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई, मगर परिजनों के पहुचने तक होटल का कमरा नही खोल गया। वही एक संबधित कोतवाली में तैनात सिपाही व विभागीय मैनेजर पर हत्या का आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। फिलहाल राधेश्याम की संदिग्ध मौत हत्या है या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

दरअसल राधेश्याम निवासी-गदियाना,थाना-सदर बाजार, जिला शाहजहांपुर का रहने वाला था और पीलीभीत में स्टेट वेयर हाउस गोदाम के प्रभारी पद पर में कार्यरत था। 24 सितंबर को पूरनपुर कोतवाली इलाके के आसाम रोड पर स्थित होटल राम के कमरा न. 108 में एक एंगिल से लटकता हुआ शव मिला।

यह भी पढ़े: ‘हिंदुत्व जीने का तरीका’ फैसले को दोषयुक्त बताने पर पूर्व PM मनमोहन सिंह ने SC को दी सीख

वहीं परिजनों के पहुचने तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही। राधेश्याम ने घटनास्थल पहुचते ही स्थानीय सिपाही राहुल पांचाल व एसडब्लूएच के मैनेजर पंकज वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग उसके पिता राधेश्याम को ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपये की मांग करते थे। मृतक के बेटे अजय कुमार ने आरोप लगाया कि होटल के कमरे की खिड़की खुली थी, जिससे ये भी स्पष्ट है कि राधेश्याम की हत्या कर उनको फांसी पर लटका दिया गया है।अब सिपाही व मैनेजर किस बात को लेकर राधेश्याम को ब्लैकमेल करते थे,ये अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने राधेश्याम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बेटे अजय कुमार की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात अश्लील वीडियो को लेकर राधेश्याम को ब्लैकमेल किया जा रहा था,जिसका निस्तारण करने के लिए सिपाही लगातार फोन करके 10 लाख की मांग कर रहा था, फिलहाल अब उस वीडियो में ऐसा क्या था? जिससे इतनी बड़ी रकम की मांग की जा रही थी। ये अब भी बड़ा सवाल बन हुआ है।

इस पूरे मामले में अपरपुलिसधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है,दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV