
(अराधना)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीर और विडियो वायरल होता रहता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक अजीबो-गरीब डिश की तस्वीर इंटरनेट पर खूब छाई हुई है। यह तस्वीर एक स्वीट डिश की है, जो दिवार का उखड़ा हुआ प्लास्टर दिखाई दे रहा है। वहीं लोग इस मजे लेकर खा भी रहे है।

उखड़े हुए प्लास्टर जैसी आइसक्रीम
यह उखड़ी हुई प्लास्टर जैसी दिखने वाली डिश आइसक्रीम है। यह एक ‘स्ट्रॉबेरी फ्लेवर’ आइसक्रीम है, जिसे जापान के राजधानी टोक्यों के ‘द रॉयल पार्क होटल’ धड़ल्ले से बेच रहा है। इसमें ‘पिस्टाशियो मूस’ मिलाकर अलग तरीके से बनाया जाता है। अंडे के सफेद हिस्से और चीनी से बना मेरिनग्यू इसके ऊपर रखने की वजह से यह देखने में दिवार से उखड़े हुए प्लास्टर के जैसे लगता है।
यह तस्वीर ट्वीटर पर @mimimimimitsu32 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। आइसक्रीम को खाने वाले लोगो का कहना है कि यह स्वाद में भी दीवार से उखड़ी पपड़ी की ही तरह लग रही है। इस तस्वीर को लोगों ने काफी ज्यादा लाइक्स और रिट्वीट किया है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वहीं, तस्वीर देखने के बाद लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दिए हैं। तस्वीर देखकर किसी को यह डिश जमकर पसंद आई है तो कई लोग इसे अजीबोगरीब मान रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘जब मैंने पहली बार इस डिश की तस्वीर देखी तो मैं बुरी तरह कंफ्यूज हो गया था। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भले ही डिश देखने में अजीब लग रही हो, लेकिन ये है बड़ी स्वादिष्ट।’