वेडिंग प्लानिंग का स्टार्टअप आपके कैरिअर को दे सकता है ऊँची उड़ान

आज के समय में हर व्यक्ति अपनी शादी को एक यादगार के रूप में बनाना चाहता है। इसके लिए वह तरह तरह के प्रयास करता है। व्यक्ति चाहता है कि उसका विवाह समारोह, पांडाल, खान-पान, लाइटिंग एवं डी.जे. आदि कॉमन काम बहुत अच्छे तरीके से हों।

वेडिंग प्लानिंग का स्टार्टअप आपके कैरिअर को दे सकता है ऊँची उड़ान

जिससे प्रत्येक व्यक्ति उसकी शादी या विवाह को याद करें। यह सब काम एक अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता। इन सब कामों को करने के लिए हमें वेडिंग प्लानर की जरूरत होती है जो इन कामों को सुव्यवस्थित ढंग से कर सके।

वेडिंग प्लानर क्या है ?

वेडिंग प्लानर : आधुनिक समय में शादी करने का एक नया तरीका है जिसमें विवाह समारोह को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य उत्तरदाई नहीं होता है। मतलब विवाह समारोह में परिवार के सदस्य या रिश्तेदार के ऊपर काम का कोई प्रेशर नहीं होता है। विवाह समारोह को व्यवस्थित रखने के लिए एक पेैड़ व्यक्ति को चुना जाता है, जिसे वेडिंग प्लानर कहते हैं।

एक दशक पहले वेडिंग प्लानर नाम से करियर का कोई विकल्प नहीं था। तब विवाह भी इतनी धूमधाम से नहीं होते थे। जैसे-जैसे समाज में परिवर्तन हुआ वैसे ही वेडिंग प्लानर नाम का नया कैरियर विकल्प सामने आया। लोग इसका फायदा उठा रहे हैं इसलिए इस क्षेत्र में करियर का स्कोप है।

वेडिंग प्लानर क्या करता है ?

विवाह समारोह की शुरुआत कार्ड छपाई से मानी जाती है। तभी से वेडिंग प्लानर का कार्य शुरू होता है। वेडिंग प्लानर को तय करते समय विवाह समारोह की छोटी-बड़ी सभी बातें बता दी जाती हैं। उसी के अनुसार वह टेैंट, पांडाल, हलवाई, लाइटिंग, डी.जे. आदि कॉमन काम करने के लिए लोगों को बुक कर देता है। मतलब विवाह समारोह संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर शादी की छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी सभी रश्में, रिवाजें समयानुसार संपन्न करवाता है। काम के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़ी चीज है- जिम्मेदारी। जो लोग जिम्मेदारी उठाने का साहस रखते हैं, वे इस क्षेत्र में आसानी से करियर बना सकते हैं।

योग्यता

वेडिंग प्लानर बनने के लिए आप इंटर के बाद इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। वेडिंग प्लानर बनने के लिए कुछ कॉमन बातों की जानकारी होनी चाहिए।आपको लोगों से बातें करना, उन्हें डील करना, आना चाहिए। आपको मार्केट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जिससे विवाह समारोह में काम आने वाली वस्तुएँ व लोग आपको आसानी से मिल सकें।

कैसे एक सफल स्टार्टअप में बदल जाएगी “खादी ग्रामोद्योग योजना”

प्रशिक्षण

वैसे तो वेडिंग प्लानर बनने के लिए किसी खास प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती है, फिर भी आप अपनी सुविधा के लिए इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के बहुत से फायदे हैं। आपको विवाह समारोह में होने वाली विभिन्न क्रियाओं का ज्ञान बारीकी से हो जाता है। जब बात करियर की होती है, तो आपको ईवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करना आवश्यक है।

वेतन

यदि आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं तो आप 20000 रु० प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं। इसमें रिस्क कम होता है। यदि आप खुद का काम करते हैं तो आप लगभग एक लाख रु० प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं। इसमें सब कुछ स्वयं आपको तय करना पड़ता है।

 फायदे और नुकसान

फायदे की बात की जाए तो इसमें बहुत से फायदे हैं। रोज नए-नए लोगों से मिलना होता है। यदि आप खुद का काम कर रहे हो, तो आप मालिक की तरह रहते हो। नुकसान की तरफ गौर करें तो कोई विशेष नुकसान नहीं है। शुरू में आपको विवाह समारोह में काम आने वाली वस्तुएं एवं लोगों के लिए अपने रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर क्लाइंट विवाह समारोह के बाद ही पैसा देते हैं।

सिक्किम में उद्यमिता के जरिए होगा बेरोजगारी से मुकाबला

 संभावनाएं

शादी, विवाह कभी बंद नहीं हो सकते। यह दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, इसलिए इसमें संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। लोगों को वेडिंग प्लानर की जरूरत तो पड़ेगी ही पड़ेगी। इसलिए इसमें खुलकर करियर बनायें।

प्रमुख संस्थान

  1. Academy of wedding planner, Delhi
  2. Impact Institute of event management, Delhi
  3. Wedding planning studio, Dream weddings, India, Indore
  4. EMI wedding academy, Mumbai
  5. Tania taple, Mumbai.

 

LIVE TV