Weather Report: अगले 24 घंटो में यूपी-बिहार के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद बारिश में कमी होने देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मध्यम से तेज आंधी के साथ बार-बार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है। इससे बाहर रहने वाले लोगों और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में मौसम विभाग के हवाले से लिखा है गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून की मजबूत होती स्थिति के साथ ही शनिवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए कहा, “मानसून शनिवार को उत्तरी अरब सागर, सौराष्ट्र और गुजरात के शेष हिस्सों के अलावा पूरे कच्छ क्षेत्र के साथ-साथ राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ चुका है। मानसून के कारण शुक्रवार को पूरे गुजरात में बारिश हुई जो शनिवार को भी जारी रही।”

LIVE TV