राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक की लहर, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक ने किया ट्वीट

शेयर बाजार के वरिष्ठ निवेशकों और व्यापारियों राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया। 62 वर्षीय झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर ने हाल ही में अपनी पहली उड़ान भरी। आकाश एयर की इस उपलब्धि के कुछ ही दिनों बाद झुनझुनवाला की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शेयर बाजार के राजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, उन्होंने वित्तीय दुनिया में एक अतुलनीय योगदान छोड़ा है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले प्रसिद्ध शेयर मार्केट के निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन अत्यंत दुःखद हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और प्रशंसकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!”

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले प्रसिद्ध शेयर मार्केट के निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन अत्यंत दुःखद हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और प्रशंसकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!”

पीएम ने भी जताया शोक
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “वे अदम्य थे… जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे.”

LIVE TV