Vivo के इस फ़ोन को मिला नया प्राइज़ टैग 4 हज़ार रुपये हुआ सस्ता…

इसी साल मई के महीने में लॉन्च हुए वीवो वी19 जिसके 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरएंट की कीमत 27,990 रुपये थी और 8जीबी रैम+ 258 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,990 रुपये थी। इस स्मार्टफोन की कीमतों में लगभग 4 हज़ार रुपये की कटौती हुई है। ये स्मार्टफोन अब समान रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के लिए 24,990 रुपये और  27,990 रुपये में उपलब्ध है। आप इशे काने और सिल्वर दो रंगो में पूरे भारत के रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई- स्टोर, अमेज़न और फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के खरीद सकते हैं। 

इच्छुक कस्टमर्स इन ऑफर्स के साथ 28 जुलाई से लेकर 31 अगस्त के बीच वीवो वी19 ख़रीद सकते हैंक्रेडिट / डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर -10% आईसीआईसीआई बैंक कैशबैक।

एक बार का स्क्रीन रिप्लेसमेंट

सबसे कम EMI R1,388 से शुरू होती है अन्य आकर्षक EMI योजनाओं के साथ 

10 हज़ार रुपये तक के जियो बेनिफिट्स 

 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले जैसे हैं। आपको 6.44-इंच की सुपर AMOLED FDH + डिस्प्ले और एक 3 डी ग्लास बॉडी, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ मिलेगी. साथ ही  8GB रैम, 256GB / 128GB स्टोरेज और 4,500mAh की बैटरी के साथ 33 वॉट के फ्लैश चार्जर सपोर्ट भी मिलेगा फोन में तरफ चार बैक कैमरे हैं जिनमें 48मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सामने की तरफ, वीवो ने सेल्फी के लिए दो कैमरे लगाए हैं – एक 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल।

वीवो ने भारत में अभी अपनी X50 सीरीज़ उपलब्ध कराई है. X50 और X50 Pro 24 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध हुए थे। X50 के 8 जीबी+256 के वैरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है और 8 जीबी+256 जीबी वैरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है. X50 Pro 8 जीबी+256 वैरिएंट के साथ 49,990 रुपये में उपलब्ध है।

LIVE TV