इन्वेस्टर्स समिट के विजिटर करेंगे लखनऊ पर्यटक स्थलों का भ्रमण

इन्वेस्टर्स समिटलखनऊ। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय इन दिनों यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। खास बात यह है कि समिट में आने वाले सभी विजिटर को आकर्षित करने के लिए सरकार ने तमाम अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनके लखनऊ के दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने की व्यवस्था भी की है।

पाण्डेय ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन से जुड़ी सभी समितियां को निर्देशित किया है कि उन्हें सौंपे गये कार्यो को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही लखनऊ की ब्रांडिंग निर्धारित थीम मोड पर करते हुए उत्कृष्ट साज सज्जा कराई जाए।

यह भी पढ़ें:- डॉक्टरों पर था मुख्तार अंसारी को जल्द डिस्चार्ज करने का दबाव : अफजाल अंसारी

बता दें कि आगामी 21-22 फरवरी को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन होना है।

पाण्डेय ने आईपीएन को बताया कि उन्होंने कार्यकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि समिट में आने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को प्रशिक्षित एस्कार्ट आफिसर के साथ-साथ उनके प्रवास, परिवहन तथा सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आगन्तुकों के लिए लखनऊ के दर्शनीय स्थलों एवं पर्यटक स्थलों की भ्रमण की व्यवस्था करायी जाए तथा शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण किया जाए।

पाण्डेय ने बताया कि दो दिवसीय समिट के दौरान आयोजित होने वाले सभी 23 सत्रों के लिए, वक्ताओं के नाम तय कर लिए जाएं। पार्टनर कन्ट्रीज के इच्छुक निवेशकों के लिए सत्र आयोजन हेतु सीआईआई द्वारा कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों के लिए विशेषज्ञों का चयन कर लिया जाए तथा प्रतिभागियों की सूची को तत्काल अन्तिम रूप दिया जाए।

यह भी पढ़ें:-प्रख्यात साहित्यकार एवं जनवादी लेखक दूधनाथ सिंह का निधन

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों से पॉलिसी नहीं प्राप्त हुई है, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाए। इसके अतिरिक्त नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ तथा यूपी एसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक की बैठक आयोजित कर उनसे निवेश पर चर्चा की जाए।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि वेबसाइट के द्वारा आगन्तुकों के पंजीकरण की जानकारी कर एवं आमंत्रियों हेतु ठहरने की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समिट के दौरान मुम्बई तथा दिल्ली से आने वाली उड़ानों की जानकारी प्राप्त करने की दिशा में अग्रिम कार्यवाही की जाए।

https://youtu.be/7MzMzzgN_8c

LIVE TV