फ्लाइट को लगा वैलेंटाइन डे का चस्का, जमीन से 30 हजार फीट ऊपर बनाया दिल

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे पर लोग अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरीके से करते हैं. प्यार के इस दिन को वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने अनोखे और अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है.

वैलेंटाइन डे

किसी ने इस दिन को खास बनाने के लिए महंगे गिफ्ट खरीदे होंगे तो किसी ने सरप्राइज प्लान किया होगा. लेकिन वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने वैलेंटाइन को शानदार तरीके से सेलीब्रेट किया.

वर्जिन एटलैंटिक ने ट्वीट में लिखा है कि ”ये एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी. जिसने वैलेंटाइन डे पर उड़ान भरी थी. हमने रास्ते को बदलकर हार्ट शेप बनाया है.” एयरलाइन्स ने एक एनिमेशन के जरिए हवा में बना हार्ट शेप दिखाया. जहां हार्ट शेप जमीन से 30 हजार फीट ऊपर बना था.

वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट लंडन के गैटविक एयरपोर्ट जाने के लिए यूके के साउथवेस्ट कोस्ट से उड़ा और दिल के आकार में उड़ान भरी. एयरबस ए-330 प्लेन ने लंदन से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरी और दो घंटे में 100 मील में हार्ट शेप बना दिया. ये दिल ट्रैफिक पॉर्टल ‘फ्लाइट रडार 24’ में नजर आया. जिसका स्क्रीनशॉट दिखाया गया, जिसमें फ्लाइट का रूट था.

सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ लोगों ने इसे पेट्रोल की बर्बादी कहा.

 

 

LIVE TV