Virat Kohli Captaincy : BCCI ने माना विराट है सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी को भी अलविदा कर दिया। अब वह भारतीय टीम में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। कोहली अब किसी भी फॉर्मेट या लीग में कप्तानी नहीं करेंगे। वो वनडे, टी-20 और आईपीएल टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं।

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विराट सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। ऐसे क्रिकेटर कभी कभार पैदा होते हैं। बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज के टेस्ट कप्तान के पद से हटने के बाद कहा कि यह एक व्यक्तिगत निर्णय था और बोर्ड इसका सम्मान करता है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का संदेश

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा “मैं व्यक्तिगत रूप से विराट को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में, भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की। उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है। वह इस टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नए कप्तान के नेतृत्व में बल्ले से अपने योगदान के साथ इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हर अच्छी चीज का अंत होता है और यह बहुत अच्छा रहा है।”

कोहली का संदेश

शनिवार को कप्तनी को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है। इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है। विराट कोहली ने अपने इस संदेश में बीसीसीआई काशुक्रिया किया, साथ ही रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया।

LIVE TV