‘पप्पू’ के बाद भाजपा के जारी किए वीडियो पर विवाद, शिकायत दर्ज

वीडियोअहमदाबाद। गुजरात में चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दम दिखा रही हैं। सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। इसके जरिए रोजाना नए-नए तरीकों से विरोधियों पर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के कथित एक प्रचार वीडियो को लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पप्पू नाम के सहारे हमला करने पर भाजपा को हिदायद दे दी गई थी। अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे भाजपा के जारी किए वीडियो के खिलाफ अहमदबाद के एक वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

उनका कहना है कि यह विडियो ‘(समाज को) बांटने वाला और सांप्रदायिक’ है तथा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘2 महीने में पलायन कर रहे 100 से ज्यादा रोहिंग्या की मौत’

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विज्ञापन की शुरुआत पवित्र अजान के साथ होती है। इस दौरान एक लड़की को तेजी से सुनसान सड़क पर अकेले जाते हुए दिखाया गया है। उधर, लड़की के परिवारवाले बेटी का इंतजार कर रहे हैं और चिंतित हैं।

विडियो में दिखाया गया है कि लड़की के सकुशल घर लौट आने पर परिवारवाले राहत की सांस लेते हैं और उसे गले लगा लेते हैं। लड़की की मां कैमरे की ओर देखती है और कहती है, ‘क्या आप इससे आश्चर्यचकित हैं कि यह गुजरात में हो रहा है।’ उसके बाद लड़की के पिता कहते हैं, ‘यह गुजरात 22 साल पहले था और यदि वे सत्ता में वापसी करेंगे तो दोबारा हो सकता है।’

यह भी पढ़ें : खौफ के साए में मददगार : गाय की जान बचाने के लिए मांगी मोदी-योगी से मदद

यह विडियो गुजराती में इस वाक्य के साथ खत्म होता है, ‘अपना वोट, अपनी सुरक्षा।’ इस बीच चुनाव आयोग से शिकायत करने वाले ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि यह विडियो मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है।

संगठन के वकील गोविंद परमार ने कहा, ‘इस वीडियो में दिखाया गया है कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग मुसलमानों से डरे हुए हैं। यह विडियो मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने और समाज के ध्रुवीकरण के लिए जारी किया गया है।’

इससे पहले भी बीजेपी एक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का जिक्र कर आलोचना झेल चुकी है। इस चुनावी विज्ञापन को चुनाव आयोग ने यह कहकर रोक दिया था कि इसमें ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो एक विशेष व्यक्ति के लिए उपहासजनक है।

LIVE TV