संसद परिसर में कांग्रेस सांसद और हरसिमरत के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो आया सामने

केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जिसका वीडिय भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रवनीत सिंह बिट्टू हरसिमरत कौर के सामने कहते हुए नंजर आ रहे हैं कि आपका ये प्रदर्शन नकली है। आप जब मंत्री थीं तब ही बिल पास हुआ उस समय आपने कुछ नहीं कहा लेकिन जब किसानों का प्रदर्शन जोर हुआ तो आपने इस्तीफा दे दिया। आप सिर्फ ड्रामा कर रही हैं। संसद में विरोध के दौरान अकाली दल के नेता गायब थे।

वहीं रवनीत सिंह बिट्टू के आरोप पर हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं मंत्री नहीं थी। इस पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आप झूठ बोल रही हैं। हरसिमरत ने कहा कि हमने पद से इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत ने कहा कि इनसे पुछिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहां थे। उन्होंने  कहा कि आपके भागने की वजह से ऐसा हुआ था। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के वॉकआउट की वजह से बिल पास हुए।  

LIVE TV