‘वो घातक’ गंदगी, जिसके बहुत डरावने हैं धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

लोग अपने घर को साफ सुथरा रखने के लिए हमेशा साफ़ सफाई करते हैं। फिर भी घर के किसी कोने या दीवार पर ‘वो घातक’ गंदगी हमारी नजर से बच जाती है जो परिवार के किसी एक सदस्य को नहीं बल्कि पूरे परिवार को तबाह कर सकती है।

वास्तु शास्त्र

ये घातक गंदगी कुछ और नहीं बल्कि मकड़ी का जाला है। कई बार देखने के बाद भी हम इन जालों को आलस कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि ये गलती आप और पूरे परिवार पर कितनी भारी पड़ सकती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन्हें अशुभ माना जाता है। जिससे कारण हमारे जीवन में इसका सीधा असर पड़ता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मकड़ी का जाला घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। इसके साथ-साथ यह बीमारियों को भी न्योता देता है।

जिस घर में मकड़ी के जाले लगे होते हैं, उस घर में रहने वाले लोगों का दिमाग सही से कार्य नहीं करता है। मकड़ी के जाले की ही तरह वह भी अपने जीवन में उलझा रहता है और अगर घर में बच्चे हैं तो इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है।

ज्योतिष के अनुसार, जिस घर में मकड़ी अपने जाले बनाने लगती है, उस घर पर मुश्किलों के बादल  मंडराने लगते हैं और घर में सुख-समृद्धि आपके घर से दूर जाने लगती है।

धार्मिक नजरिए के अलावा मकड़ी के जाले के घर में होने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। वैज्ञानिकों के अनुसार, मकड़ी के एक जाले में बीमारी फैलाने वाले असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं, जो बहुत सारी बीमारियों को पैदा करते हैं।

LIVE TV