असल जिंदगी की हीरो सुधा वर्गीस से वरुण धवन ने की मुलाकात

मुंबई|बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने असल जिंदगी की हीरो सुधा वर्गीस से मुलाकात की जो सालों से छुआछूत के खिलाफ लड़ रही हैं। दरअसल अभिनेता वरुण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में लगे हैं. इस दौरान ये अमिताभ बच्चन के टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ पर पहुचें। जहा उनकी मुलाकत सुधा वर्गीस से हुई।

kaun_banega_crorepati_

सूत्रों की मुताबिक, वरुण मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे।

 

शो के दौरान उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं कि आज के समय में जहां तकनीकी और औद्योगिक रूप से काफी तरक्की हुई है वहां अभी भी छुआछूत और लिंग असमानता मौजूद है।”

उन्होंने कहा, “किसी को कैसे नहीं पता कि वह जो कर रहा है वह अपराध नहीं है? मैं पुरुषों व महिलाओं के बीच समानता में विश्वास करता हूं लेकिन पुरुष की समझ अभी इस मामले में छोटी है।”

ये भी पढ़ें:-गर्मियों में झुलसी, सनबर्न स्किन के लिए अपनाएं यह 5 घरेलू नुस्खे

उन्होंने कहा, “लेकिन सुधा वर्गीस जैसी शख्स जो इसके लिए लड़ रही हैं, उनके बारे में यह जानना बहुत प्रेरणादायी है। हम पर्दे के हीरो हैं लेकिन सुधाजी असल जिंदगी की हीरो हैं।”

केबीसी करमवीर का यह एपिसोड शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर आधारित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन फिल्म ‘सुई धागा’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है। इससे पहले यह मिलकर ‘दम लगा के हईशा’ बना चुके हैं। ब्लॉकबस्टर ‘दम लगा के हइशा’ के बाद मनीष शर्मा और शरत कटारिया दोबारा साथ लौट रहे हैं।

LIVE TV