सुई धागा के लिए कपड़ा कारखाने में वरुण, अनुष्का ने किया काम

मुंबई| अभिनेता वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के लिए फरीदाबाद के असली कपड़ा कारखाने में काम किया था।

anushka-sharma

अनुष्का ने एक बयान में बताया, “हमने ‘सुई धागा’ में जहां तक हो सके, वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है। इसमें हम मौजी और ममता के जीवन जीते हैं और उनके जीवन की यह यात्रा हमें फरीदाबाद में एक असली कपड़ा कारखाने तक ले गई जहां हमने काम किया।”

 

उन्होंने कहा, “हमने चार दिनों तक असली कामगारों के साथ काम किया, जो बेहतरीन कपड़े बनाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। हमने उनसे मशीन चलाना सीखा, जो बहुत मददगार साबित हुआ।”

anushka-sharma

वरुण ने कहा कि शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा।

 

उन्होंने कहा, “जहां मौजी और ममता पहली बार कपड़ा कारखाने में काम करते हैं, उस स्थान के उपकरण और मशीनरी वास्तविक और बेहद प्रामाणिक दिखे। इसकी तैयारी के लिए हम दोनों ने असली कामगारों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और नोट लिए। ये लोग हमारी भूमिकाओं की तैयारी के लिए अमूल्य साबित हुए।

ये भी पढ़ें:-खुदाबख्श के लुक में एक बार फिर नजर आये अभिनेता अमिताभ बच्चन

यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है। इससे पहले यह मिलकर ‘दम लगा के हईशा’ बना चुके हैं। ब्लॉकबस्टर ‘दम लगा के हइशा’ के बाद मनीष शर्मा और शरत कटारिया दोबारा साथ लौट रहे हैं।

 

LIVE TV