वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, लाल गुलाब देकर करें प्यार का इजहार

प्यार के लिए एक पल भी ज्यादा या कम नहीं होता है. वैसे तो प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती, फिर भी किसी खास को और भी स्पेशल बनाने के लिए एक सप्ताह दिया जाता है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. गुलाब दुनियाभर में प्यार, सच्चाई के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है.

 रोज डे

पहले दिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. अगर इस दिन किसी को गुलाब देते हैं तो वह जिंदगी में खास अहमियत रखता है. दुनियाभर में गुलाब की लगभग 100 प्रजातियां पाई जाती हैं. इसी तरह से गुलाब के हर रंग की भी अलग खासियत होती है और प्यार को जाहिर करने का अलग तरीका.

गुलाब के रंग का अलग मतलब

लाल गुलाब- सच्चे प्यार की निशानी

सफेद गुलाब- शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाने वाला

पीला गुलाब- दोस्ती व खुशी का इजहार करने के लिए

गुलाबी गुलाब- कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ नए रिश्ते की शुरुआत के लिए

नारंगी गुलाब- मोह व उत्साह को दर्शाने वाला

Rose से आखिर में आ रहे E को आगे लगा दिया जाए तो बनता है Eros ये प्रेम के देवता हैं. ग्रीक माइथोलॉजी बताती है कि प्रेम की देवी Venus को भी गुलाब बेहद पसंद हैं. क्लियोपेट्रा के वक्त से लाल गुलाब प्यार का प्रतीक रहा है.

 

LIVE TV