Uttarakhand: शोरूम में एसी चलाने पर पुलिस ने मैनेजर को किया गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तराखंड। राज्य में दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है लेकिन कुछ नियमों को ध्यान में रखते हुए. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसको लेकर सख्ती बरकरार है. लेकिन कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर व्यापार चलाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हे सबक सिखा ही दिया.

देहरादून में लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद एसी चलाने पर पांच शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उन्हें निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया। धारा चौकी प्रभारी शिशु पाल राणा सोमवार को पुलिस टीम के साथ राजपुर रोड पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को चेकिंग पर थे.

Uttarakhand: राजकीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बनेंगे 15 लाख गोल्डन कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

इसी दौरान पाया कि राजपुर रोड पर कुछ शोरूम में एसी चल रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के दौरान एसी चलाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। शोरूम में मौजूद मैनेजरों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

 

इनमें निकित बजीरा, मैनेजर एंड ग्लोबल देसी, हरि कुमार मैनेजर लौसिफिलिप, आशीष, मैनेजर यूएस पोलो, आशीष, मैनेजर वैन हुसैन और पीटर इंग्लैंड के मैनेजर जितेंद्र शामिल हैं।

 

इनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि बाद में उन्हें निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया है। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

 

LIVE TV