Uttar Pradesh Election result: पहले राउंड की मतगणना शुरू, भाजपा का मुकाबला गठबंधन से, क्या रहेगा नतीजा

 

17वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जिसके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गणना की जा रही है. अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने मतगणना से पहले पूजन किया और अपनी जीत की दुआ मांगी. मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई जा रही है.

रवि किशन

लखनऊ व मोहनलालगंज संसदीय सीट की स्थिति हर चक्र के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्पले बोर्ड पर दिखेगी. सभी नौ काउंटिंग व आरओ कक्ष में इसकी व्यवस्था होगी.

पहले रुझान में बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति आगे

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंटों को मतगणना कक्ष में एक बार प्रवेश के बाद काउंटिंग खत्म होने तक निकलने की अनुमति नहीं होगी. विशेष परिस्थिति में उसे आरओ के समक्ष इंट्री रजिस्टर पर विवरण भरकर अनुमति लेनी होगी.

लोकसभा चुनाव परिणाम के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है. अब से कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. जिसके साथ ही अगले पांच साल तक केंद्र में किसकी सरकार होगी ये भी स्पष्ट हो जाएगा.

 

इन चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश है. जहां पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां भाजपा का सीधा मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन से है.

 

एग्जिट पोल में हालांकि भाजपा को आगे दिखाया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर गठबंधन, भाजपा को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है.

 

सभी अफसर सुबह छह बजे ही मतगणना के लिए पहुंच गए हैं. जिसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

LIVE TV