वरुण की फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के साथ ऊषा इंटरनेशनल का करार

मुंबई. देश की अग्रणी घरेलू कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में से एक ऊषा इंटरनेशनल ने मंगलवार को बॉलीवुड सितारों-वरूण धवन और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत यश राज फिल्म्स की ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के साथ करार की घोषणा की है। ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ ऊषा के स्वदेशी और ‘मेक इन इंडिया’ दर्शन के अनुसार है।

'सुई धागा-मेड इन इंडिया'

यह मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) की दिल को छू लेने वाली कहानी है। इस फिल्म में उनकी लगन और प्रतिभा दिखाई गई है, जो बीतते समय के साथ बढ़ती जाती है और वह सुई धागा-मेड इन इंडिया नामक एक फैशन लैबल बनाते हैं, जिससे पता चलता है कि सिलाई भारत के लोगों से गहनता से जुड़ी है और ऐसे लोगों के जीवन में बड़ा सामाजिक और आर्थिक बदलाव ला सकती है, जो इससे अपनी रचनात्मकता को सिद्ध करते हैं। देखने में और विषय के अनुसार उषा सिलाई मशीनें इस फिल्म का एक अभिन्न अंग हैं।

 

ऊषा भारत में दशकों से सिलाई को बढ़ावा दे रही है और लोगों को सिलाई का आनंद लेने के लिये प्रेरित कर रही है। हाशिये पर खड़े, लेकिन रचनात्मक लोगों के संघर्ष को रेखांकित करने वाली सुई धागा-मेड इन इंडिया जैसी फिल्म से जुड़ना उषा की ऐसी पहलों से जुड़ने की प्रतिबद्धता को दशार्ता है, जो सशक्तिकरण पर केन्द्रित हैं और बताती हैं कि सिलाई कैसे जिंदगियों को बदल सकती है।

ये भी पढ़ें:-मनोरंजन की तुलना में दर्शकों को जोड़ना अधिक आवश्यक : नंदिता दास

इस गठबंधन के बारे में ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड के सिलाई मशीन एवं उपकरण अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा, “सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के साथ जुड़कर ऊषा अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है। हमें उम्मीद है कि यह गठबंधन लोगों तक पहुंचेगा और उनके जीवन में ऐसा आनंद लाएगा, जो सिलाई मशीन के उपयोग से रचनात्मकता को बढ़ाता है और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।”

 

यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

LIVE TV