US Election 2020: ट्रंप पर विपक्ष का प्रहार, कोरोना को लेकर सियासत तेज़

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े उम्मीदवारों के लिए कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। राष्ट्रपति के चुनावों को लेकर अमेरिका में सियासत काफी तेज़ होती दिख रही है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने जो रैली मिशिगन में की थी उसको लेकर विपक्षी दलों नें उन पर निशाना साधा है। साथ ही मिशिगन के डेमोक्रेटिक गवर्नर ‘ग्रेचेन व्हिटमर’ ने कोरोना महामारी के बीच ट्रंप की रैली करने को लेकर उनकी जम कर आलोचना की साथ ही यह भी कहा कि ट्रंप नें रैली कर नियमों की अवहेलना की है। जहां रैली के दौरान अधिकतर लोग बिना मास्क और समाजिक दूरी के पाए गए थे। इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनें 3 दिवसीय चुनावी दौरे पर निकले हैं।


आपको बतादें कि इस बार ट्रंप चुनावी रेस में धीमी गति से आगे बढ़ रहें हैं साथ ही वे चुनाव में खड़े अपनें एक प्रतिद्वंद्वी ‘जो बिडेन’ से काफी पीछे हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार अमेरिका में चुनाव मतदान रिकार्ड स्तर पे किया जाएगा। इस साल सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव का प्रचार करना असंभव सा प्रतीत होते दिखाई दे रहा है। इस बार के चुनाव में कुल 2.6 करोड़ लोगों के पास उनके मत पत्र मौजूद हैं। इस बार कोरोना को मद्दे नजर रखते हुए चुनाव की रैलियों की संख्या सीमित कर दी गई है।

LIVE TV