US के साथ व्यापार को लेकर चीन ने किया ये खुलासा

बीजिंग। चीन ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके शीर्ष व्यापार वार्ताकार एवं उप प्रधानमंत्री लियू ही अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। वह वहां अमेरिका के शुल्क दर बढ़ाने की प्रतिबद्धता के बावजूद उसके साथ इस हफ्ते होने वाली नए दौर की व्यापार वार्ता का नेतृत्व करेंगे।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ही बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अमेरिका की यात्रा पर होंगे। वह वहां 11वें दौर की उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता बैठक में शामिल होंगे।

पहले यह बैठक बुधवार से शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद इस बैठक को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। ट्रंप ने अपने ट्वीट में 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी सामान पर शुक्रवार से आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी।

कैदियों में HIV होने से शहर में मचा हड़कंप, जेल प्रशासन हुआ अलर्ट

LIVE TV