दिलीप कटियार
फर्रुखाबाद। हल्की सर्दी शुरू होते ही बीमारियों ने भी पांव पसारने शुरू कर दिये है। फर्रुखाबाद के अलग-अलग गाँवो में दर्जनों बच्चे खसरा, दस्त और बुखार से पीड़ित है। बरसात के बाद गाँवो में फैली गंदगी और गर्मी बीमारियों की शक्ल में ग्रामीण बच्चों को अपना निशाना बना रही है।
जबकि स्वास्थ्य महकमे की ओर से की जा रही बचाव की कोशिशे नाकाफी साबित हो रही है। कमालगंज के कमालपुर में गांव में खसरा फैल गया है। यहां मासूम बच्चों बड़े समेत करीब दर्जनों लोग खसरे और चिकन पाक्स की चपेट में है।
बीमारी से लोगों को इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर के यहां भीड़ लगानी पड़ रही है। गांव में लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चो में खसरे की बीमारी है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नही है।
गौरतलब इस गांव में एनम सेंटर बना हुआ है लेकिन वह आती नही तो गांव के लोग समय रहते दवाई कहा से ले उसी बजह से झोलाछाप डॉक्टर्स की चांदी हो रही है।
नालियों में मच्छरों का लावा साफ देखा जा सकता है। जिस कारण बच्चो को काटते हैं उसी बजह से महामारी का रूप ले लिया है। प्रभारी सीएमओ दलवीर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली उसकी जांच कराई जायेगी। साथ ही मरीजो को इलाज देने के लिए तुरन्त गांव में टीम भेजी जा रही है।