UPSC CISF AC LDCE 2021: असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए upsconline.nic.in पर आवेदन शुरू, 14 मार्च को है परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग {यूपीएससी} ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल {सीआईएसएफ} में असिस्टेंट कमांडेंट {एक्ज़ीक्युटिव} के पदों पर भर्ती के लिए लिमिटेड डिपार्टमेन्टल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन { LDCE } का नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) का नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 2020 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 23 रिक्त पद भरे जाने हैं। परीक्षा का आयोजन 14 मार्च, 2021 को किया जाना है। विस्तृत जानकारी के लिए, यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करके डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त, 2021 के अनुसार की जाएगी। यानी कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1986 से पहले का नहीं होना चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट, साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए, वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां CISF AC(EXE) LDCE-2021 के डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां दिए गए परीक्षा के नाम के लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें। अब आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

LIVE TV