Upcoming Web Series & Films In March: रंगीन होने वाला है आपके लिए यह महीना, जानिये इनके नाम

• उर्वशी साहू

अलग-अलग जॉनर की फ़िल्में और वेब सीरीज़ मार्च में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं। पिछले साल सिनेमा घरो में इंन्दु की जवानी रिलीज़ की गयी थी जो की अब नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज़ की जायेगी। हॉरर-थ्रिलर, एक्शन, रोमांस जैसे जॉनर की फ़िल्में और सीरीज़ स्ट्रीम की जा रही है। इसके आलावा बॉम्बे बेगम्स और ज़ी5 पर द मैरिड वुमन का पहला सीजन इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर रिलीज़ किया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स:

नेटफ्लिक्स पर मार्च में काफ़ी फ़िल्में और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद अभिनीत सीरीज़ बॉम्बे बेगम्स उल्लेखनीय है। यह पांच आधुनिक भारतीय महिलाओं की कहानी है, जो महत्वाकांक्षी हैं। कायमाबी और ताकत इनकी मंज़िल है। अलंकृता श्रीवास्तव ने इसे निर्देशित किया है।

इनके अलावा कुछ अहम अंग्रेजी फ़िल्म और सीरीज़ भी रिलीज़ हो रही हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-

3 मार्च- मर्डर अमंग द मरमोन्स- लिमिटेड सीरीज़
3 मार्च- जर्नीज़ एंड
4 मार्च- हेरिडिट्री
5 मार्च- सेंटिनेल
5 मार्च- इनसाइडियस: द लास्ट की
12 मार्च- यस डे
12 मार्च- द वन सीज़न 1
13 मार्च- हैप्पी डेथ डे टू यू
15 मार्च- द लॉस्ट पाइरेट किंगडम- सीज़न 1
18 मार्च- डेडली इल्यूज़ंस
19 मार्च- स्काई रोजो सीज़न 1
22 मार्च- एनाबेल कम्स होम
24 मार्च- हू किल्ड सारा- सीज़न 1
26 मार्च- बैड ट्रिप

अमेज़न प्राइम वीडियो:

अमेज़न प्राइम वीडियो की बात करें तो Coming 2 America, ५ मार्च को रिलीज़ हो रही है। क्रेग ब्रेवर द्वारा डायरेक्ट की गयी है जो की एक कॉमेडी फिल्म है। फ़िल्म में एडी मर्फी, आरसेनियो हॉल और जरमाइन फॉवलर लीड रोल्स में हैं।

वेब सीरीज़ मेकिंग दियर मार्क का पहला सीजन अमेज़न पर १२ मार्च को स्ट्रीम होगा। यह स्पोर्ट्स डॉक्यू-ड्रामा है। यह सीरीज २०२० के ग्रैंड फिनाले से पहले ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीमों के 6 खिलाड़ियों के नज़रिए से दिखायी गयी है। अब २६ मार्च की बात करें तो इस दिन एनीमेशन सीरीज़ इनविंसिबल का पहला सीज़न लांच किया जाएगा। ओमनी-मैन के बेटे मार्क ग्रेसन के नज़रिए से इस सीरीज को दिखाया जाएगा। कहानी यह है इसमें की मार्क को जब अपनी सुपर पावर्स के बारें जानकारी मिलती है तब उसे एहसास होता है कि उसके पिता की विरासत एक होरी से कहीं अधिक है।

ज़ी5

८ मार्च को द मैरिड वुमन नमक वेब सीरीज़ ज़ी ५ पर लांच की जायेगी। इस वेब सीरीज़ में रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा मुख्य किरदारों निभाते हुए नज़र आएंगे। यह एक शादी शुदा महिला के जीवन पर आधारित एक ऐसी सीरीज़ है जो की खुद की खोज में है। साहिर रज़ा द्वारा यह सीरीज डायरेक्ट की गयी है।

12 मार्च को टीवी शो कुबूल है का डिटिजल वर्ज़न कुबूल है 2.0 रिलीज़ किया जा रहा है। करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति मुख्य भूमिकाओं निभाते हुए नज़र आएंगे। सीरीज़ को अंकुश मोहला और ग्लेन बरेटो ने डायरेक्ट किया है। सीरीज़ में आरिफ़ ज़कारिया और मंदिरा बेदी भी अहम किरदारों में दिखेंगे।

26 मार्च को ज़ी5 पर ओरिजिनल फ़िल्म साइलेंस आएगी, जो महिलाओं के रहस्मयी परिस्थितियों में गायब होने की कहानी पर आधारित है। अबन भरूचा देवहंस इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं जिसमें मनोज बाजपेयी एसीपी अविनाश वर्मा के रोल में दिखायी देंगे। प्राची देसाई और अर्जुन माथुर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा साहिल वैद्य, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहेला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी अलग-अलग किरदारों में नज़र आएंगे।

LIVE TV