UP Corona : 25 नए मामले, ADG कानून-व्यवस्था की गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ें…

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 42 लोग स्वस्थ हुए है। हालांकि, इन 24 घंटों में किसी की भी मौत दर्ज़ नहीं की गई है। वहीं, कल प्रदेश में 2,38,888 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,59, 89,652 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी की दर 0.01 प्रतिशत चल रही है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। प्रदेश में अब तक 4,84,43,142 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। जुलाई में 1,71,41,972 डोज़ लगाई गई।

Relaxations in corona curfew in 61 UP districts from today. Here's what  will be allowed/restricted | India News – India TV

इसी के साथ ही योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस साल मुहर्रम 10-19 अगस्त तक संपन्न होगा, इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश फील्ड के अधिकारियों के लिए 31 जुलाई को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी किया गया है। इसमें क्या करना है और क्या नहीं व पूर्व में किस तरह के विवाद इस दौरान होते हैं, इसका उल्लेख है। इसमें बताया गया है कि असामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने का काम कर सकते हैं, उन पर कड़ी नज़र रखी जाए और कार्रवाई की जाए।

LIVE TV