हापुड़ को 342 करोड़ रुपए का तोहफा, CM योगी बोले- किसी के साथ भेदभाव नहीं किया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया। साथ ही उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें सीएम योगी ने कहा, लगभग 342 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। सरकार ने विकास के मामले में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।

U.P. now considered a model for country, world: Yogi Adityanath - The Hindu

सीएम योगी ने कहा, मैं पिछली परिपाटी देखकर ताज्जुब कर रहा था कि घंटा नहीं बजने देंगे, शंख नहीं बजेगा, जूलूस नहीं निकलने देंगे और डीजे नहीं बजने देंगे। मैंने कहा कि अब आप इसे अलग रखिये मैं आदेश करता हूं कि ये सब बजेंगे। हम सभी के जीवन में विकास ही सुख और समृद्धि लाएगा। इसका कोई विकल्प नहीं है। जनपद हापुड़ की अपनी जो पहचान है, उसके साथ यहां का नागरिक आगे बढ़ेगा। हम प्रदेश के समृद्धतम जनपदों की श्रेणी में हापुड़ को आगे बढ़ाएंगे।

LIVE TV