यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानें- क्या है खास?

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट का बजट पेश किया। ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। इस बजट में 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य है। माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे,15 हजार सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी। किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1 हजार करोड़ बजट रखा गया है, वहीं एक हजार रुपए प्रति माह दिव्यांग अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अटल आवासीय विद्यालय के लिए 300 करोड़ का बजट NHM के तहत 10 हजार 547 करोड़ का बजट आशा कार्यकत्रियों के लिए 300 करोड़ का बजट अटल विहारी विवि लखनऊ के लिए 100 करोड़ और 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट पेश हुआ है।

वहीं बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह यूपी की 25 करोड़ जनता की जन आकांक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया। सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश में समग्र विकास के लिए सरकार का यह बजट 5 वर्षो का बजट है । जो उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तैयार करेगा। सीएम योगी ने कहा कि ग़रीब, नौजवान, किसान, श्रमिक महिला और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

LIVE TV