UP में डेंगू बरपा रहा कहर, मथुरा में 15 से अधिक लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू और वायरल फीवर बढ़ता जा रहा हैं। फिरोजाबाद में 62 से अधिक लोग, जान गवां चुके हैं जिनमें बच्चों की संख्या अधिक हैं। फिरोजाबाद के बाद अब उत्तर प्रदेश के मथुरा और मेरठ शहरों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। मथुरा में 15 से अधिक मौतें हुई हैं। मेरठ में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। तो पूरे प्रदेश में डेंगू के कारण 100 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई हैं।वहीं जिला प्रशासन लोगों को डेंगू की रोकथाम के लिए जागरुक कर रहा हैं। वाराणसी की बात करें तो,वाराणसी में अभी कम मामले सामने आए हैं।

मेरठ में शनिवार को करीबन डेंगू के 17 मरीज मिले और यह संख्या लागातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं मेरठ के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 84 पहुंच गई हैं और 75 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। आगे उन्होने कहा की लोग अब जागरूक हो गए है और साफ सफाई का ध्यान रख रहे हैं।

वहीं अगर वाराणसी की बात करें तो यहां, डेंगू के कम मरीज हॆं। लेकिन वायरल बुखार ने लोगों को परेशान कर दिया हैं। डॉक्टरों ने कहा यदि थोडी सावधानी बरती जाए तो डेंगू से बचा जा सकता हैं उन्होने ने कहा कि डेंगू से लोग अब ठीक होकर घर वापस जा रहे हैं। लेकिन अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अभी भी हैं।

LIVE TV