UP में अब 18 – 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका के लिए नहीं दिखाना होगा आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है जिसमें यूपी में कोरोना के टीकाकरण के लिए स्थानीय निवासी और आधार कार्ड की बाध्यता थी। इस फैसले को वापस ले ने के बाद यूपी में स्थानीय निवासी और आधार कार्ड जरूरत नहीं होगी। जिसके बाद यहां रहने वाला 18 – 44 आयु वर्ग के सभी लोग अपना व परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करा सकते हैं। 

बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर ने एक पत्र जारी किया था। उसमें कहा गया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के 18 से 44 साल के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके चलते यूपी के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है।

LIVE TV