UP में COVID-19 के 15,353 नए मामले, राज्यपाल की बैठक जारी

उत्तर प्रदेश में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। साथ ही इसके आंकड़ें भी चौकाने वाले आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरना वायरस के 15,353 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामले संख्या बढ़कर 71,241 हो गई है। जबकि 6,11,622 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं बात अगर वैक्सीनेशन करते तो अबतक यहां कुल 85,15,296 लोगों की कोरोना की डोज़ दी जा चुकी है।

बता दें कि कोरोना की स्थिति को काबू में लाने के लिए पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठकों का दौर जारी है। रविवार को राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक राजभवन में जारी है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत योगी सरकार के मंत्री शामलि हैं।

LIVE TV