UP में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का पालन करना हैं ज़रूरी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 50% उपस्थिति के साथ 16 अगस्त से स्कूल खोलने का आदेश दिया हैं।

UP School college reopen from 1 august know the plan of CM Yogi adityanath  and education department mpny | UP School Reopen: स्कूल खोलने को लेकर कवायद  शुरू, फैसला जल्द | Hindi News, शिक्षा

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए।

स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में सीएम योगी के साथ श‍िक्षा विभाग के अध‍िकारियों की बैठक हो चुकी है। अब ढाई बजे से विभाग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक लेंगे।

बता दें कि देश के कई राज्यों में 2 अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अन‍िवार्य किया जाएगा। यूपी में छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

LIVE TV