UP में कोरोना पर लगा ब्रेक, अब इनसे भी पाबंदी हटी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर अब ब्रेक लग गया है। ताजा आंकड़ों की माने तो प्रदेश में कोरोना के 340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कल 2,57,135 सैम्पल्स टेस्ट किए गए जिस दौरान पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही। इसी के साथ ही प्रदेश में 2,34,00,000 डोज़ वैक्सीन की दी जा चुकी हैं। इनमें 18-44 आयुवर्ग के लोगों को 50 लाख से ज्यादा डोज़ दी गई हैं। कल 4,51,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इस माह में वैक्सीनेशन की क्षमता को बढ़ाकर 6-9 लाख डोज़ प्रतिदिन किया जाए और अगले महीने 10 लाख डोज़ प्रतिदिन दी जाएं। 31 अगस्त तक प्रदेश में 10 करोड़ डोज़ लगाने और दिसंबर तक सभी को टीका लगाने के लक्ष्य रखा गया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार धीरे-धीरे कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में राहत दे रही है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू हटाने के बाद अब नाइट ​​​​​कर्फ्यू में भी राहत देने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कुछ बंदिशों के साथ 50 फीसदी के साथ रेस्टोरेंट, पार्क तथा स्ट्रीड फूड की दुकानों को भी 21 जून से खोलने की अनुमति दी है। प्रदेश में नाइट ​​​​​कर्फ्यू अब रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा।

LIVE TV