UP बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, नया शेड्यूल हुआ जारी

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। नए शेड्यूल के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। इसमें 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी। जबकि, 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी। इस बार 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि 12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं को मई में आयोजित कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूपी में कुल 4 चरणों में मतदान होंगे। इसमें, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। साथ ही 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

LIVE TV