जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी, बेखौफ हत्यारों ने युवक का गला काटा

रिपोर्ट- सतीश कश्यप
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी हैं एक ही दिन में दो जगह लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी पहला मामला तहसील रामसनेही घाट व कोतवाली क्षेत्र के अमरगंज गांव में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई।

 बाराबंकी में जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी

युवक की हत्या कर शव गांव के निकट नहर किनारे खेत में फेंक दिया गया था। शव की शिनाख्त अमरगंज के निकट वीरगंज निवासी अवनीश शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह रुपए के लेनदेन का होना बताया जा रहा है।

 बाराबंकी में जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी

बाराबंकी जनपद में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों की हत्या के बाद शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक जहां कुर्सी थाना क्षेत्र में सुबह एक सिर कटी युवक की लाश मिली, वहीं दूसरी तरफ रामसनेही घाट के अमरगंज गांव के एक खेत में युवक का शव मिला। इन दोनों घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। रामसनेही घाट में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। मृतक अवनीश के गले मे निशान मिले हैं, जिससे पुलिस गला घोंटकर हत्या की आशंका जता रही है।

यह भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा ने उठाया मोदी सरकार पर सवाल, कहा- ‘भारतीय रुपया कोमा में पहुंचा’

रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अमरगंज गांव की घटना पर मृतक के भाई ने बैंक के सहकर्मी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक अवनीश के भाई का कहना है कि अवनीश एक प्राइवेट बैंक में काम करता था। रुपये के लेनदेन में ही उसके सहकर्मी ने भाई की हत्या की है। पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल करे तभी सच सामने आएगा। वही कुर्सी थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं। फिलहाल अब इन घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस के खिलाफ गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं

LIVE TV