Unlock 5 : जानें नई गाइडलाइन के तहत कितने यात्री कर सकेंगे मां वैष्णौ देवी के दर्शन

कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार(16 अक्टूबर 2020) से अनलॉक 5 शुरू होने जा रहा है । प्रदेश प्रशासन ने नए दिशा- निर्देशों के साथ अनलॉक 5 में कई अन्य सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार ने अनलॉक 5 में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है और साथ ही लोगों को प्रदेश में अब बिना पास यात्रा करने पर भी कोई रोक नहीं होगी। वहीं सरकार ने अभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बन्द रखने का फैसला लिया है।

 सरकार ने 17 नवंबर से शुरू होने वाले नवरात्र में प्रतिदिन स्थानीय सात हजार यात्रियों को मां वैष्णो देवी की यात्रा करने की आज्ञा दे दी है। आपको बता दें,  इससे पहले सरकार ने पांच हजार लोगों को रोजाना दर्शन करने की इजाजत दी थी। वहीं यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह ही जारी रहेगा।

प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस के साथ अनलॉक 5 का आगाज़ किया है । वहीं प्रदेश में धार्मिक जुलूसों पर अभी भी मनाई है। इसके अलावा एक हॉल में किसी समारोह के लिए लगभग 200 लोगों को ही शामिल होंने की अनुमति है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग किसी भी समाजिक समारोह में हिस्सा ले सकते हैं ।

LIVE TV