UK में पिछले 25 दिन में कोरोना के 8831 नए मामले आए सामने, हर दिन औसतन 350 संक्रमित

कोरोना के लिहाज से अगस्त का महीना उत्तराखंड के लिए भारी पड़ रहा है। पिछले 25 दिन में कोरोना के 8831 नए मामले सामने आए हैं, यानी हर दिन औसतन 350 संक्रमित। मंगलवार को 485 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 16014 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11201 लोग ठीक हो गए हैं। फिलवक्त अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में 4537 मरीज भर्ती हैं। 55 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अलग-अलग लैब से 7546 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 7061 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 126 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 120 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऊधमसिंह नगर में 90 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उत्तरकाशी में 40, नैनीताल में 39, टिहरी में 38, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 10-10 और बागेश्वर व चंपावत में छह-छह नए मामले मिले हैं। जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, अब अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। ऐसे में कम लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की चुनौती की बढ़ रही है।

पीएससी के प्लाटून कमांडर और लोनिवि के जेई समेत छह की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें पीएससी 46वीं बटालियन में तैनात 41 वर्षीय प्लाटून कमांडर व लोनिवि के 55 वर्षीय जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं। प्लाटून कमांडर सितारगंज के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले घर से लौटे थे। जेई की तैनाती हरिद्वार में थी। दोनों की दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में भी चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें मुजफ्फनगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह श्वास रोग से पीड़ित थे। इसके अलावा पूर्वीनाथ नगर, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है। वह हाइपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित थे। वहीं, किडनी रोग से ग्रसित अपर रोड, हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व पेट दर्द की शिकायत पर भीरवाली हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्हें हाइपरटेंशन व डायबिटीज की शिकायत थी। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

48 घंटे के लिए बंद किया गया गांधी शताब्दी अस्पताल

राजधानी में कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है। सरकारी दफ्तर, धर्मस्थल, बाजार और अस्पताल, अब हर कहीं कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को गांधी शताब्दी अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती, एक स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन व एक लैब अटेंडेंट में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के एकसाथ चार मामले आने के बाद ज्यादातर चिकित्सक-कर्मचारी अस्पताल नहीं पहुंचे। इसके अलावा मरीज भी लौट गए। फिलहाल अस्पताल 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यहां से ज्यादातर मरीज पटेलनगर स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल शिफ्ट कर दिए गए हैं। सीएमएस डॉ. भागीरथी जंगपांगी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए सभी चिकित्सकों व स्टाफ की जांच करवाई जाएगी। यह प्रयास किया जा रहा है कि ओपीडी जल्द बहाल कर दी जाए। साथ ही अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

डॉ. दिनेश को दोबारा सर्विलांस अधिकारी का जिम्मा

एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान को दोबारा जिला सर्विलांस अधिकारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने जिलाधिकारी के निर्देश पर इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ. चौहान ने कोरोना के शुरुआती चरण में सर्विलांस अधिकारी के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। कंटेनमेंट प्लान से लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तक उनके काम की तारीफ हुई, पर बीच में उन्हें हटाकर डॉ. राजीव दीक्षित को यह जिम्मेदारी दे दी गई थी।

कर्मचारी संक्रमित मिलने पर हाईकोर्ट दो दिन के लिए बंद

नैनीताल हाईकोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में मंगलवार के लिस्टेड मामलों की सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी। हाईकोर्ट में शनिवार को 98 और सोमवार को 101 अधिकारी-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को कोर्ट के एक कर्मचारी संक्रमित मिला। यह जानकारी रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने दी।

स्वस्थ होने वाले भी बढ़े

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 289 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमें चार अल्मोड़ा,11 चंपावत, 48 देहरादून, 55 हरिद्वार, 80 नैनीताल, दस पौड़ी, सात रुद्रप्रयाग, 13 टिहरी, 50 ऊधमसिंह नगर और 11 उत्तरकाशी से हैं।

भानियावाला क्षेत्र में बना कंटेनमेंट जोन

कोरोना वायरस का संक्रमण जैसे-जैसे बढ़ रहा है, नए कंटेनमेंट जोन भी बन रहे हैं। मंगलवार को भानियावाला क्षेत्र में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद यहां के वार्ड-10 के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अब दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार, अग्रिम आदेश तक यहां के लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा पाएंगे। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन मोबाइल वैन से करेगा।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 46वीं वाहिनी पीएसी के प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा के निधन पर शोक जताया है। शोक संदेश में उन्होंने कहा कि राणा इस कठिन दौर में जनसेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। उनके बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

LIVE TV