UK में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 24 हजार के पार….

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अब हर दिन बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्थिति ये है कि पिछले एक सप्ताह में पांच हजार से ज्यादा में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को भी कोरोना के 668 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24 हजार के ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 24629 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 16573 (67.29 फीसद) मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 75 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं, जबकि 7636 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। रविवार को संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक बैंक अधिकारी व छह वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। अब तक प्रदेश में कुल 345 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 8369 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7701 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून में सर्वाधिक 235 में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, हरिद्वार में भी 103 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में 69 और उत्तरकाशी व टिहरी गढ़वाल में 54-54 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 39, पौड़ी गढ़वाल में 38, रुद्रप्रयाग में 31 और पिथौरागढ़ में 21 नए मामले आए हैं। जबकि, चमोली में 18 व बागेश्वर में भी छह में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उधर, विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 591 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमें 160 देहरादून, 143 हरिद्वार, 103 ऊधमसिंह नगर, 46 अल्मोड़ा, 45 टिहरी, 40 उत्तरकाशी, 36 नैनीताल, 16 पौड़ी और दो मरीज पिथौरागढ़ से हैं।

LIVE TV