UAE में पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त सिम कार्ड, एक महीने तक कर सकेंगे फ्री इंटरनेशनल कॉल

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आने वाले पर्यटकों को मोबाइल फोन सिम कार्ड और 20 एमबी का डाटा निशुल्क मिलेगा। इसके लिए उनसे कोई दस्तावेज भी नहीं मांगे जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

मुफ्त सिम कार्ड

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सिम कार्ड की मदद से अंतराष्ट्रीय फोन कॉल्स और टेक्स्ट संदेश निशुल्क भेजे जा सकेंगे।

यह कार्ड एक महीने की अवधि के लिए वैध होगा और अगर पर्यटक अपने वीजा की अवधि बढ़ाता है तो इस कार्ड की अवधि खुद ब खुद बढ़ जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज काशी में करेंगे इस महाअभियान की शुरुआत

गल्फ न्यूज के मुताबिक इस कार्ड को कहीं से भी रिचार्ज कराया जा सकेगा।

बताया जा रहा है कि पर्यटन नीति के तहत पर्यटकों की संख्या बढ़ाने को लेकर यूएई समय-समय पर ऐसी पहल करता हैँ

LIVE TV