मनचलों की धमकी से तंग आकर दो बहनों ने छोड़ा स्कूल, कार्रवाई के नाम पर पुलिस बना रही बहाना

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। यूपी पुलिस बेटियों की सुरक्षा का भले ही दम भर्ती हो लेकिन उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहरों में बेटियां कितनी महफूज़ है हम आपको बताएंगे। मेरठ में दो सगी बहनों ने मनचलों के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया है। एक बहन नौवीं क्लास में पढ़ रही है तो दूसरी बहन ग्यारहवीं क्लास में पढ़ रही है।

पीड़ित

दरअसल दोनों बहनों का कहना है कि मोहल्ले का ही एक युवक अपने तीन चार साथियों के साथ उन्हें उठाने की धमकी देता है। पुलिस कार्रवाई करने पर हत्या की धमकी देता है। दोनों बहनों ने थाना पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। अब दोनों बहनों ने एसएसपी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के लाल सिंह नगर गली नंबर एक का है। जहां रहने वाली इन बहनों ने बताया कि तीन चार युवक कई माह से स्कूल आते जाते समय उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। उन्ही में से एक युवक एक बहन पर शादी का दबाव बना रहा है। इस युवक ने शादी नही करने पर दोनों बहनों के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दी है।

आरोपी बच्चियों को अपहरण करने की भी धमकी देता है। इस संबंध में दोनों बहनों ने अपनी मां को बताया तो उसने आरोपितो के खिलाफ नौचंदी थाने में तहरीर दी। मां का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ नौचंदी थाना पुलिस कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। जिस कारण उसने अपनी दोनों बेटी का स्कूल जाना छुड़वा दिया है। जिस कारण दोनों बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़े: 6 साल की मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की पूर्व में दोनों  बहनों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी लेकिन उन्होंने समझौता कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब वह दोबारा से तहरीर दे। मुकदमा दर्ज कर के आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

LIVE TV