#Twitterdow: तकनीकी खराबी से यूजर्स को झेलनी पड़ी परेशानी

l_Technical-Problem-1460603836एजेंसी/सोशल मीडिया आज लोगों के लिए एक जरूरत बन चुका है। सुबह-सुबह उठने के बाद लोगों का ध्यान सबसे पहले नोटिफिकेशंस चैक करने के लिए अपने मोबाइल पर जाता है। ऐसे में यदि किसी दिन सोशल नेटवर्किंग साइट बंद मिले तो लोगों को परेशान होना पड़ता है।

लोग जब गुरुवार को सुबह उठे तो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर डाउन हो गई। टेक्निकल एरर के कारण लोग न तो नोटिफिकेशंस देख सके और न ही वे अपने विचारों को लोगों के साथ शेयर कर सके।

ट्विटर ने अपने ऑफिशियल पेज की होम विंडो पर लिखा, ‘टेक्निकली रुप से कुछ गलत हुआ है। हमें नोटिस करने के लिए शुक्रिया। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इसे ठीक कर वापस लौटेंगे।’

इसके बाद जब कुछ देर के लिए ट्विटर ने काम करना शुरु किया तो #Twitterdown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। ट्विटर की साइट कभी काम करना शुरु करती है तो थोड़ी ही देर बाद टेक्निकल एरर के कारण डाउन हो जाती है।

LIVE TV