Twitter ने ट्रंप के ट्वीट पर लगाई अस्थायी रोक, जानिए क्या है कारण

ट्वीटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीटर अकाउंटर पर फिलहाल अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। ट्वीटर ने यह एक्शन कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप के खाते से किये गये भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट के कारण किया गया है। ट्वीटर के अनुसार ट्रंप के खाते के ट्वीट कोरोना महामारी के संबंध में भ्रामक जानकारी देने वाले हैं। इसी के साथ यह कंपनी के मानकों के अनुरूप नहीं हैं।

WASHINGTON, DC – AUGUST 04: U.S. President Donald Trump speaks during a news conference in the James Brady Press Briefing Room of the White House on August 4, 2020 in Washington, DC. With enhanced federal unemployment benefits now expired, Trump administration officials and Democratic Congressional leaders continue to negotiate on an extension of the unemployment benefits and an additional coronavirus economic stabilization and relief package.  Drew Angerer/Getty Images/AFP

ट्वीटर के प्रवक्ता के अनुसार कोरोना वायरस के बारे में ट्रंप अपने ट्वीट के जरिए गलत सूचना फैला रहे थे। इसी के साथ महामारी को लेकर उनके ट्वीट मानकों के अनुरूप नहीं थे और दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले थे। जिसके बाद यह कार्यवाही की गयी है।

ट्वीटर प्रवक्ता के अनुार ट्रंप ने एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस ट्वीट में फॉक्स न्यूज का एक वीडियो क्लिप भी है। यह काफी भ्रामक है। जिसके चलते उस खाते को बंद कर दिया गया है। ज्ञात को कि इससे पहले ट्रंप के इस तरह के वीडियो पर फेसबुक ने भी रोक लगाई थी।

LIVE TV