ट्रंप ने सीरियाई मुद्दे पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की चर्चा

शेयर बाजारवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया और अन्य मुद्दों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की। समाचार एजेंसी ने व्हाइट हाउस के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि जिनेवा शांति प्रक्रिया ही सीरिया में राजनीतिक समाधान का एकमात्र उपाय है। इस दौरान ट्रंप और मैक्रों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर भी चर्चा हुई।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को सभी सीरियाई पक्षों से जिनेवा शांति प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है। जिनेवा शांति प्रक्रिया मंगलवार को होनी है लेकिन अभी तक सीरियाई सरकार ने इस वार्ता में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की है।

चुनावी रंग में बदलेंगी भारत माता, नए रूप में लाएगी भाजपा!

देशवासियों को वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा रहा : कन्हैया कुमार

LIVE TV