चारधाम यात्रा में मुसीबत, रूक गए हजारों गाड़ियों के पहिये

रिपोर्ट- अनुज अवस्थी

देहरादून उत्तराखंड में आप अगर चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो  आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि राज्य में लगभग 40 हजार गाड़ियों के पहिये रुक गए है। आलम ये है की इन पहियों के रुकने से चारधाम यात्रा के साथ साथ गढ़वाल और कुमाऊ में स्थानीय लोगो को भी भारी दिक्क़ते आने वाली है।

टैक्सी हड़ताल

पूरे राज्य में टैक्सी यूनियन हड़ताल पर चले गए है। जिसके बाद हड़ताल का असर दिखने लगा है पहाड़ो की इस लाइफ लाइन की हड़ताल से उत्तराखंड में आने वाले चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ेगी देहरादून ,हरिद्वार और ऋषिकेश से चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा है और लोगो को दूसरे विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है।

 दरअसल राज्य में टैक्सी मैक्सी संचालक गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल पर गए टैक्सी संचालकों ने साफ किया है कि परिवहन विभाग की मनमानी किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- इटावा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, फर्जी लाइसेंस समेत आलाधिकारियों की मुहर बरामद

टीजीएमओयूए जीएमओयू ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। परिवहन निगम ने सभी टेक्सी में जो स्पीड गवर्नर को लगाने का फरमान जारी किया है। उसको लगाने के बाद गाडी की स्पीड नियंत्रण में रहेगी पहले स्पीड गवर्नर में गाड़ी की रफ्तार 60 किमी जबकि दूसरे स्पीड गवर्नर में स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक सीमित हो जाती है। डिवाइस लगाने के बाद किसी भी कीमत पर वाहन 80 किमीण् प्रतिघंटा की रफ्तार से ज्यादा तेज नहीं चलाई जा सकती है।

उधर सरकार भी हड़ताल से घबराई हुई है मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को इस मामले में तत्काल प्रभाव से बातचीत करने के लिए कहा है ताकि हड़ताल का असर ना राज्य पर पड़े मुख्यसचिव का कहना है की टेक्सी यूनियन सभी हड़तालियों से बात की जा रही है और और जो भी संवैधानिक होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा।

LIVE TV