ट्रेकिंग के लिए बेहद खास है ये खूबसूरत और बेहतरीन जगह

गर्मी की छुट्टियों में हर कोई घूमने को तैयार हो जाता है। लेकिन ऐसे में सबसे बडी समस्या होती है घूमने के लिए जगह का चुनाव करने की। परिवार में अगर सबकी पसंद अलग होती है तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। इस समस्या का निपटारा करने के लिए आपको कहीं दूर जाने की कोई जरूरत नहीं है.

गर्मी की छुट्टियों

गर्मियों में अपनी छुट्टियों में अच्छा बिताने के लिए हिमाचल का कसोल एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है। यहां आकर किसी को भी एक अलग और अनूठा अहसास होगा। अपनी खूबसूरती और इजरायली रेस्तरां के चलते यह इजरायल के पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। कसोल, घूमने के शौकीनों के लिए एक अच्छा एडवेंचर हब है। आइये जानते हैं यहां ट्रेकिंग के कौन-कौन से डेस्टिनेशन है।

खीर गंगा ट्रैक

खीरगंगा, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है। खीरगंगा की समुंद्र तल से उंचाई है 2804 मीटर यानि लगभग 9200 फीट। खीर गंगा ट्रेक को पूरा करना आसान काम नही है..इसलिए यह उचित योजना और सही से चलने पर निर्भर करता है । यहां पर मौजूद प्राकृतिक गरम पानी के चश्मे आपकी पूरी थकान मिटा देते है। अगर सच मे आप प्रकृति के नज़ारे महसूस करना चाहते है तो एक बार खीरगंगा ट्रेक जरुर करें।

तीर्थान घाटी ट्रेक

इस घाटी के लगे हुए गांव बेहद ही आकृषक है जिन्हें निहारने के लिए तीर्थान घाटी ट्रेक के उपयोग कर सकते हैं। तीर्थान घाटी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

चलाल

चलाल कसोल के पास एक बेहद की खूबसूरत गांव है जहां तक का सफर कसोर से पैदल करीब 30 मिनट का है। प्रकृतिक छटा से घिरे हुए उंचे-उंचे पहाड़ और पार्वती नदी काफी मनमोहक है। चीड़ के पेड़ के पत्तों से घिरी हुई चारों तरफ की रोड़ देखते ही बनती है। अक्सर गांवो में कोई रेस्तरां नहीं होते हैं। लेकिन इस गांव में फिल्मी अंदाज में खुले आसमान के नीचे छोटे-छोटे रेस्तरां खुले हुए है जहां के लजीज पकवान खाने का लुफ्त ही बढ़ा देते है।

सार पास ट्रेक

जिन्होंने कभी भी आज तक ट्रेकिंग नहीं की है उनके लिए यहां पर पहली बार ट्रेकिंग  करने की एक अलग ही अनुभव होगा । सार पास ट्रेक जमी हुई सार झील से होकर गुजरता है, जिसकी खूबसूरती पर्यटकों को एकदन हैरान करती है। यह ट्रेक कसोल से 13800 फीट ऊंचाई पर स्थित है। इस ट्रेक के जरियो आप बर्फीले पहाड़ों को देख सकते हैं। ये कसोल का सबसे रोमांचक ट्रेकिंग ट्रेक है।

 

LIVE TV