आग की लपटों में घिरी दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही ट्रेन, सुरक्षित निकाले गए लोग

ग्वालियर। रेलवे से जुड़ी ताजा खबर के अनुसार नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी एसी एक्सप्रेस के चार कोच में भयानक आग लग गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रेन में ग्वालियर के नजदीक आग लगी, जिसके बाद ट्रेन के 4 डिब्बे इसकी चपेट में आ गए।

ट्रेन

आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सावधानी से उतार लिया गया है।

यह भी पढ़े: बुंदेलखंड की खुशहाली के लिए योगी सरकार ने लिया हाहाकारी फैसला

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में आग ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास लगी। इस आग की चपेट में B-6 और B-7 सहित दो और कोच  आ गए थे, लेकिन रेलवे के अधिकारी जल्द ही बचाव दल साथ लेकर मौके पर पहुंचे जिससे की आग पर काबू पाया गया।  बचाव दल ने सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया।

यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से विशाखापटनम जा रही थी। रेलवे के मुताबिक ट्रेन विरला नगर स्टेशन पार कर रही थी तभी आग लगी और अब ट्रेन विरला नगर रेलवे पुल के नीचे रुकी है। ट्रेन में आग के बाद जिस ट्रैक पर ट्रेन खड़ी है वो रूट बाधित हो गया है।

LIVE TV