अतिक्रमण बना राहगीरों के लिए मुसीबत, रेंग रहा शहर

धनराज गर्ग

देहरादून शहर में लगातार सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से जहां एक तरफ दिनों दिन ट्रैफ़िक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रहा हैं, वही दूसरी तरफ इस मामलें से संबंधित विभाग मूक दर्शक बना बैठा नजर आ रहा हैं।

अतिक्रमण बना राहगीरों

खबरों के मुताबिक रोजाना दस लाख से अधिक छोटे -बड़े वाहन देहरादून शहर में रेंगते रहते हैं। शहर के कई स्थानों में पार्किंग व्यवस्था ना होने के चलते  बीते दिनों उत्तराखंड ट्रैफ़िक निदेशालय द्वारा शहर के कई हिस्सों से अतिक्रमण हटाकर फ्री पार्किंग व्यवस्था बनाई गई थी।

इसमें सबसे व्यस्त इलाक़े लैंसडाउन चौक पर ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाकर वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई थी, जिससे लोगों का काफी राहत मिली। लेकिन गुरुवार राजपुर के बीजेपी विधायक खजान दास द्वारा इस स्थान को फिर से एक बार अतिक्रमण करवाकर  ठेली, फड़ वालों को काबिज़ करने की पैरवी की गई।

इतना ही नहीं मौजूदा सरकार में विधायक साहब से ट्रैफ़िक पुलिस को अतिक्रमण वालों को ना हटाने की हिदायत भी दी।

LIVE TV