Tokyo Olympics 2020 : मीरा ने रचा इतिहास, भारत को मिला पांचवा सिल्वर मे​डल

टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला दिन अच्छा साबित हुआ। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसे इतिहास के पन्नों में इसलिए दर्ज किया गया, क्योंकि ओलंपिक खेलों में भारत का ये पांचवा सिल्वर मेडल है। बता दें कि मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है।

Image

वहीं मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

LIVE TV