Tokyo Olympics 2020 : मनु भाकर का खुलासा, पूर्व कोच को ठहराया का जिम्मेदार

टोक्यो ओलंपिक में भारत का शूटिंग में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। खेल के इस महाकुंभ में भारत को मनु भाकर से तीन इवेंट में मेडल की उम्मीद थी। लेकिन मनु भाकर किसी भी इवेंट के फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाई। वहीं, मनु भाकर ने अब अपने खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है। इस हार का जिम्मेवार उन्होंने पूर्व कोच जसपाल राणा को ठहराया है। मनु भाकर का कहना है कि वह विवादों से दूर रहने की कोशिश करेंगी और 25 मीटर समेत तीनों इवेंट में खेलना जारी रखेंगी। मनु भाकर ने दावा किया है कि वह पहले ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन से मजबूत वापसी करेंगी।

मनु भाकर का कहना है कि पूर्व कोच जसपाल राणा के साथ विवाद के कारण ओलंपिक के लिए उनकी तैयारियां प्रभावित हुई थी। राणा ने उन्हें 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा से अपना नाम वापस लेने को कहा था। मनु भाकर ने साफ कर दिया है कि वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलना जारी रखेंगी। आगे उन्होंने कहा कि नकारात्मकता और राणा के साथ उनके विवाद के अलावा हर कीमत पर पदक जीतने की उनकी चाहत से स्थिति और खराब हो गयी। मनु ने कहा कि उनसे बार-बार यह कहा गया था कि 25 मीटर स्पर्धा से अपना नाम वापस लें।

LIVE TV