Tokyo Olympics 2020 : भारतीय हॉकी टीम का जीत से हुई आगाज, भारत यहां पेश करेगा चुनौती

टोक्यो ओलंपिक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन आर्चरी में देश को सफलता हासिल नहीं हुई थी। हालांकि दूसरे दिन कई खेलों में हिस्सा लेगा जिसमें से कुछ मेडल मैच भी शामिल है। दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड से हुई। इसमें अपूर्वी चंदेला औऱ इलावेनिल वालवरिन फाइनल में जगह नहीं ले पाई।

दीपिका-जाधव ने आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंड के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इसका मेडल राउंड भी शनिवार को आयोजित होगा। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल(पुरुष) भी शनिवार को होगा। यही नहीं तीरंदाजी, हॉकी, जुडो, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी भारत चुनौती पेश करेगा।

LIVE TV