Tokyo Olympics 2020 : दीपक काबरा ने रचा इतिहास, बने पहले भरतीय ओलंपिक जज

भारत के जिम्नास्टिक जज दीपक काबरा ने इतिहास रच दिया है। दीपक काबरा ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जज के तौर पर चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वह 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जिम्नास्ट प्रतियोगिता में जज होंगे। 

Deepak Kabra Becomes First Indian Gymnastics Judge At Olympics

इसकी जानकारी भारत की स्टार जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक गेम्स में जिम्नास्टिक में बतौर जज चयनित होने वाले पहले भारतीय! दीपक काबरा भैया को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और टोक्यो 2020 के लिए शुभकामनाएं।’

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए काबरा ने कहा, ‘ मुझे पिछले साल मार्च में निमंत्रण मिला था, लेकिन ओलंपिक स्थगित हो गया था। इसके बाद एक साल से मैं इंतजार कर रहा था। मुझे अप्रैल में कंफर्मेशन मिल गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आशंका थी कि ओलंपिक होंगे भी या नहीं। मुझे खुशी है कि ओलंपिक का हिस्सा बनने का मेरा सपना पूरा हो रहा है।’

बता दे बतौर जज 2010 राष्ट्रमंडल खेल उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। वह 2014 एशियाई खेलों युवा ओलंपिक में भी जज रहे। उन्होंने इसके बाद 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों, अर्जेंटीना में युवा ओलंपिक, विश्व कप जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी जज की भूमिका निभाई।

LIVE TV